अपराध

एटीएमकार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार ,भेजे गए जेल


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  जिल में एटीएम बदल कर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय ठगों को साइबर सेल व पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनो अभियुक्त एटीएम कार्ड बदलकर ठगी  करते थे।  इनके पास से कई एटीएमकार्ड बरामद हुआ है। महराजगंज के अलावा कई जिलों में एटीएमकार्ड बदलकर इन्होंने ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था।दोनों ने हाल ही में पनियरा की रजौड़ा निवासी महिला को झांसे में लेकर उसकी जमा-पूंजी उड़ा दी थी। इनके खिलाफ कई थानों में पहले से मामले दर्ज हैं।
पनियरा की ममता देवी पत्नी योगेंद्र साहनी ने  पनियरा थाना पर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है उस खाते से एटीम बदलकर फ्रॉड किया गया है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस के साथ साइबर सेल को खुलासे के लिए लगाया। इसी बीच पनियरा तिराहे पर वाहनों की जांच कर रहे एसआई रामचरन सरोज को सूचना मिली की एटीएम बदलकर फ्राड करने वाले दो लोग बोलेरो से मुजुरी की ओर से आ रहे हैं। एसओ को सूचित कर पुलिस टीम ने गाड़ी को घेरकर रोक लिया।इन दोनों अभियुक्तों ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

पूछताछ में दोनो ने कबूला जुर्म बोले कई जिलों में करते थे यह काम 

पुलिस ने जब नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो इधर उधर की बाते करने लगे कड़ाई से पूछताछ करने पर 
अपना नाम उग्रसेन चौरसिया निवासी करवा संग्रामपुर तेकवार, थाना खजनी - गोरखपुर और दूसरे ने अपना नाम राहुल राजभर निवासी ग्राम बरडाड थाना मुण्डेरवा बस्ती बताया। दोनो ने बताया कि हम लोग एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हैं और एटीएम से पैसा निकालने व  खरीददारी करने वालों लोगो से ठगी करते हैं। 
इनकी जामा तलाशी लेने पर एटीमकार्ड व अन्य ठगी का समान प्राप्त हुआ।  इन दोनो ने बताया की  हम लोग महराजगंज जनपद के बड़े कस्बो सोनौली, कोल्हुई, फरेन्दा, महराजगंज, निचलौल व अगल – बगल के जनपद कुशीनगर, देवरिया, बस्ती सिद्धार्थनगर, सन्तकबीर नगर में भी जाकर घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल